जिला परिषद चुनावों को लेकर सियासत गरम, नेता सक्रिय… फिर भी नामांकन शून्य!

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 10:50 PM (IST)

लुधियाना  (खुराना):  पंजाब राज्य चुनाव कमीशन द्वारा जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव करवाने को लेकर 14 दिसंबर की तारीख का ऐलान कर दिया गया है, जिसे लेकर पंजाब का सियासी पारा तेजी के साथ गरमाने लगा है और विभिन्न सियासी पार्टियों के नेता अपनी पार्टी के एजेंडे को दूसरी पार्टियों के मुकाबले अधिक मजबूत और बेहतर साबित करने के लिए एक दूसरे के खिलाफ शब्दी बाण छोड़ने के लिए सक्रिय हो गए हैं, लेकिन इस बीच जिला चुनाव अधिकारी एवं एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ग्रामीण विकास द्वारा सांझा की गई जानकारी के मुताबिक 2 दिसंबर तक किसी भी उम्मीदवार द्वारा जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव लड़ने संबंधी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News