कांग्रेस हाईकमान अब दबाव की रणनीति नहीं करेगी बर्दाश्त, चुनाव नजदीक
punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 01:21 PM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस हाईकमान ने दबाव की रणनीति को सहन न करने का फैसला किया है। कांग्रेस नेतृत्व अब पंजाब इकाई में सख्ती से अनुशासन लागू करने की तैयारी कर रहा है। कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने बताया कि चुनाव में ज्यादा समय न होने के कारण पार्टी के हर एक नेता को समय की नजाकत और अपनी जिम्म्देरियों को समझना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में कैप्टन ने की प्रैस कॉफ्रैंस, नई पार्टी को लेकर किया ये ऐलान
पार्टी के नेताओं को अब मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही दौड़ में से खुद को अलग करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री पद पर फैसला अब चुनाव के बाद केंद्रीय नेतृत्व करेगा। अब पार्टी सोझ-समझ कर कदम आगे बढ़ाएगी। उसने पंजाब कांग्रेस के नए इंचार्ज हरीश चौधरी को भी इस संबधित हिदायतें जारी कर दी है। टिकट वितरण के दौरान यह भी ध्यान रखा जाएगा कि किसी खास गुट को अधिक टिकट न मिले, जबकि कांग्रेस नेताओं को योग्यता के आधार पर टिकट दिया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here