Punjab : चुनावी ड्यूटी में जान गंवाने वाले शिक्षक दंपत्ति को वित्तीय सहायता का ऐलान
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 10:11 PM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाब सरकार ने एक बार फिर अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए अपने ठोस समर्थन का सबूत दिया है। मोगा जिले में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक दुखद सड़क हादसे में जान गंवाने वाले शिक्षक दंपत्ति के प्रति गहरी संवेदना और सम्मान व्यक्त करते हुए, राज्य सरकार ने न केवल तुरंत 20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता जारी की है, बल्कि प्रभावित परिवार के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनके पूरे शिक्षा खर्च को उठाने का महत्वपूर्ण ऐलान भी किया है।
यह दिल दहला देने वाली घटना उस समय हुई जब सरकारी शिक्षक जसकरण सिंह अपनी पत्नी कमलजीत कौर को चुनाव ड्यूटी के लिए छोड़ रहे थे। मोगा के बाघापुराना क्षेत्र में घनी धुंध और कम दृश्यता के कारण उनकी गाड़ी नियंत्रण से बाहर हो गई और गहरी खाई में गिर गई। इस दुखद हादसे में दोनों शिक्षकों की अचानक मृत्यु ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया।
जिसके बाद सरकार इन परिवार को भरोसा दिया सरकार उक्त दंपति के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी ताकि उनके माता-पिता के सपने अधूरे न रहें। मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए, जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और मृतक के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया पूरी की।

