कांग्रेस का बड़ा Action, इस नेता को AICC के सैक्रेटरी पद से हटाया
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 07:22 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में कांग्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने आलोक शर्मा को पंजाब प्रभारी महासचिव से संबद्ध एआईसीसी सचिव के रूप में उनकी जिम्मेदारियों से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया है। वह एआईसीसी मीडिया पैनलिस्ट के रूप में अपना कार्य जारी रखेंगे। दरअसल आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से इस संबंध में एक पत्र जारी करते हुए आलोक शर्मा को एआईसीसी सचिव पद से हटा दिया गया है। शर्मा को उनकी जिम्मेदारियों से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया है।