पंजाब में आतंक दोबारा फैलाने की रची जा रही हैं साजिशें : शिवसेना

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 11:53 AM (IST)

जालंधर  (पुनीत): शिवसेना समाजवादी ने पार्टी का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों को अहम जिम्मेदारियां सौंप कर उन्हें पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचने का दायित्व सौंपा है। पार्टी के चेयरमैन पंजाब नरिन्द्र थापर, युवा प्रभारी पंजाब सुनील कुमार (बंटी), पंजाब सचिव अश्विनी बंटी की अध्यक्षता में बी.एम.सी. चौक स्थित पार्टी के कार्यालय में हुई मीटिंग के दौरान बाबा लाल साई को जिला प्रधान चुना गया। इस दौरान लखबीर सिंह को जिला उपप्रधान, यशपाल सफरी को महासचिव, जसप्रीत सिंह को युवा सिटी सचिव चुना गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि हिन्दुओं की आवाज को ऊपर तक पहुंचाने में वह किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 


लाल साई ने कहा कि वह हिन्दू हित के लिए बढ़-चढ़ कर कार्य करेंगे। नरिन्द्र थापर ने कहा कि आतंकवाद का संताप झेल चुके पंजाब में आतंक दोबारा फैलानी की साजिशें रची जा रही हैं। इस क्रम में हिन्दुओं की हत्याएं हो रही हैं और उन पर हमले करवाए जा रहे हैं, जिसके प्रति केन्द्र सरकार को उचित कदम उठाने चाहिएं। इस मौके पर वाइस चेयरमैन पंजाब राम सरूप सोलंकी, उपप्रधान पंजाब विजय कन्नौजिया, युवा जिला चेयरमैन चन्द्र प्रकाश, सुनील अहीर, विक्की गोस्वामी, पलविंद्र कौर, किरण, सुनीता भगत, साहिल बावा सहित बड़ी संख्या में शिव सैनिक मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News