Girlfriend की अश्लील फ्लैक्स लगाने वाला प्रेमी गिरफ्तार, दोस्त संग मिलकर रची थी साजिश
punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2024 - 09:03 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_5image_21_01_45373002515.jpg)
लुधियाना : शहर में जगराओं पुलिस ने उस सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपनी गर्लफ्रैंड के अश्लील फ्लैक्स उसके घर के बाहर लगवा दिए थे। दरअसल मलेशिया में रह रहे एक युवक ने अपनी गर्लफ्रैंड से नाराज होकर अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके अश्लील फ्लैक्स उसी के घर के बाहर लगा दिए थे, क्योंकि लड़की ने उसके साथ शादी करने से इन्कार कर दिया था। सिरफिरे प्रेमी व मुख्य आरोपी को भी पुलिस ने मलेशिया से वापस आते ही दबोच लिया है। आरोपी की पहचान राज कुमार निवासी कोठे साधना डाकखाना झारौली गुरदासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- Punjab की सियासत में हलचल जारी, AAP में शामिल हुआ Congress का वरिष्ठ नेता
बता दें कि आरोपी बायफ्रैंड शादीशुदा है, जिसने अश्लील फ्लैक्स के साथ-साथ लड़की की अश्लील तस्वीरें उसके रिश्तेदारों को भी भेज दी थी। इस संबंधी शिकायत मिलने पर जगराओं सिटी थाना की पुलिस ने युवती की शिकायत पर 2 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। युवती का कहना था कि 2019 में उसकी जान पहचान राजकुमार से हुई, इस दौरान दोनों में फोन पर बातचीत होने लगी। बाद में राजकुमार ने किसी अन्य लड़की से शादी रचा ली। जिसके बाद उसने राजकुमार का फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद राजकुमार विदेश चला गया तथा मलेशिया जाकर उसे वहां से फोन पर धमकियां देनी शुरू कर दीं कि वह मलेशिया आकर उससे शादी कर ले, अन्यथा उसकी तस्वीरें वायरल कर देगा। इसके बाद उसने राजकुमार से बात करनी बंद कर दी तो उसने गुस्से में आकर फेक आई.डी. बनाकर अश्लील फोटो अपलोड कर दीं।
यह भी पढ़ें-फिर बड़ी वारदात से दहला Jalandhar, खून से लथपथ मिला श/व