2 दोस्तों के साथ दर्दनाक हादसा, देखते ही देखते यूं खींच ले गई मौ\त
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 11:51 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_19_045657787death2.jpg)
साहनेवाल/कोहाड़ा : गत दिवस दुकान का बोर्ड उतारते समय बिजली की तारों की चपेट में आने से एक 17 वर्षीय नाबालिग सहित 2 लड़कों की मौत हो गई है। घटना थाना साहनेवाल अधीन आती चौकी ग्यासपुरा के इलाके सूआ रोड की है। चौकी इंचार्ज चांद अहीर ने बताया कि घटना गत दिवस लगभग 3 बजे की है।
थानेदार ने बताया कि मृतक मुख्तार अंसारी (17) पुत्र इजराइल अंसारी मक्कड़ कालोनी व इमाम हुसैन (20) पुत्र मुजहर निवासी दीप कालोनी ग्यासपुरा दोनों सूआ रोड पर एक बूट हाऊस की दुकान पर काम करते थे। उन्होंने बताया कि बूट हाऊस पर लगे साइन बोर्ड को उठाकर सीधा करते समय वह साथ जाती हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने के कारण करंट लग गया, जिससे उनकी मौत हो गई।
इंचार्ज चांद अहीर ने बताया कि पहले इमाम हुसैन बिजली की चपेट में आ गया। दोस्त को तड़पता देख पास खड़े मुख्तार अंसारी ने उसे बचाने की कोशिश करने लगा। जब उसने अपने दोस्त को बचाने की कोशिश की तो वह भी बिजली की चपेट में आ गया। जिन्हें सिविल अस्पताल में ले जाने पर डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। चौकी ग्यासपुरा की पुलिस ने मृतक इमाम हुसैन के भाई अखरोज व मुख्तार अंसारी के पिता इजराइल अंसारी के बयानों पर कार्रवाई करने पर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम करवाने के बाद वारिसों के हवाले कर दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here