महिला सहित तीन गिरफ्तार, आगे की जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 02:42 PM (IST)
लुधियाना (अनिल) : थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने तीन आरोपियों को 17 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस टीम गस्त के दौरान पीरु बदा मोहल्ले की तरफ जा रही थी और इसी दौरान सामने से दो युवक और एक महिला पैदल आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस टीम ने उक्त तीनों को रोक कर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 17 ग्राम हेरोइन बरामद की गई जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनकी पहचान विजय गिल, दिया उर्फ प्रिया और राजेश कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सलेम टाबरी में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here