नाबालिग लड़की को भगा ले गया युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 12:21 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_21_344025543girlkidnap.jpg)
लुधियाना (अनिल): थाना जोधेवाल की पुलिस ने एक 15 साल की नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। उक्त मामले के बारे में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी 15 साल की नाबालिग लड़की 2 फरवरी को घर से सब्जी लेने के लिए बाजार गई थी। इसके बाद वह वापस नहीं आई। पीड़ित महिला ने अपनी लड़की की काफी तलाश की जिसके बाद उसे पता चला कि गोविंद कुमार शर्मा वासी बैंक कॉलोनी उसकी नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा कर ले गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी गोविंद कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here