पंजाब पुलिस व गैंगस्टर के बीच Encounter, दोनों तरफ से चली ताबड़तोड़ गोलियां
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 02:54 PM (IST)

खरड़ (अमरदीप सिंह सैनी): एक बार फिर पंजाब पुलिस और गैंगस्टर में मुठभेड़ की खबर सामने आई है। खरड़ सदर थाना क्षेत्र के गांव सिंबल माजरा और रुड़की पुख्ता के बीच पुलिस ने एक गैंगस्टर के साथ मुठभेड़ की है। आरोपी की पहचान लुधियाना निवासी भूपिंदर सिंह के रूप में हुई है। इस मौके पर एसपी सौरव जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले 4 लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसकी कार छीन ली थी।
इस मामले में 3 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। आज दोपहर जब पुलिस ने भूपिंदर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो उसने एसएचओ गब्बर सिंह की गाड़ी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की और गैंगस्टर के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मौके पर डीएसपी खरड़ करण सिंह संधू, थाना सदर और एसएचओ अमरिंदर सिंह सिद्धू मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here