दिवाली से पहले पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, हथियार बरामद

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 06:27 PM (IST)

तरनतारन (रमन): भारत-पाकिस्तान सीमा के पास मेहंदीपुर गांव में BSF और स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) के संयुक्त अभियान के दौरान 2 एके-47 राइफलें, 1 पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है। SSOC ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि पंजाब को दहलाने के लिए ये हथियार कब और किसने मंगवाए थे।

PunjabKesari

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तरनतारन जिले के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा के पास मेहंदीपुर गांव में BSF और SSOC को गुप्त सूचना मिली थी कि पड़ोसी देश पाकिस्तान से ड्रोन की मदद से हथियारों की एक खेप आई है, जिसके संबंध में सोमवार सुबह दोनों द्वारा चलाए गए संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान पूरे इलाके की गहन जांच की गई। इस दौरान संयुक्त टीम को बड़ी सफलता तब मिली जब खेतों से 2 एके-47 राइफलें, 2 मैगज़ीन, 1 पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद किए गए। ये बरामद हथियार संभवतः पाकिस्तान से ड्रोन की मदद से भारतीय क्षेत्र में पहुंचे हैं, जिसकी गहन जांच की जा रही है। गौरतलब है कि जहां एक ओर ड्रोन की मदद से इतनी सारी खेपें भारतीय क्षेत्र में पहुंच रही हैं, वहीं भारत का माहौल बिगाड़ने के इरादे से भी विभिन्न प्रकार के हथियारों की खेप ड्रोन की मदद से भेजी जा रही है। फिलहाल, SSOC अमृतसर की टीम ने इन बरामद हथियारों को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini