Punjab : लोगों की और बढ़ी मुश्किलें, रुक गया इस फ्लाईओवर का काम!
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 12:05 PM (IST)
तरनतारन (रमन): गांव कक्का कंडियाला में पिछले जनवरी महीने से चल रहा फ्लाईओवर का काम सरकार की तरफ से ग्रांट जारी न होने के कारण रुकता नजर आ रहा है, जिसकी वजह से संबंधित कॉन्ट्रैक्टर ने आने वाले दिनों में यह काम पूरी तरह से रोकने की चेतावनी दे दी है।
जानकारी के मुताबिक, गांव कक्का कंडियाला में फ्लाईओवर का उद्घाटन पिछले जनवरी महीने में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने किया था। सरकार ने इस फ्लाईओवर के कंस्ट्रक्शन के लिए जे.के. एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को 69 करोड़ 80 लाख रुपए का कॉन्ट्रैक्ट दिया था, जिसे पूरा होने में दो साल लगने थे, जिसके चलते इस पुल का काम जनवरी 2027 में पूरा होना था, लेकिन पंजाब सरकार की तरफ से पिछले 4 महीने से फ्लाईओवर के लिए कोई भी बिल पास न करने के कारण संबंधित कंपनी के कॉन्ट्रैक्टर ने कछुए की तरह काम करना शुरू कर दिया है, जिसके कारण इस पुल का कंस्ट्रक्शन का काम ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है। जे.के एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर जिम्मी और योगराज सिंह ने बताया कि कक्का कंडियाला फ्लाईओवर के कंस्ट्रक्शन के लिए जनवरी 2025 में सरकार के साथ 69 करोड़ 80 लाख रुपए का कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था।

इस संबंध में कंपनी की तरफ से अब तक करीब 60 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है, लेकिन पिछले चार महीने से सरकार की तरफ से भेजे गए करोड़ों रुपए के 2 बिल पास नहीं हो रहे हैं, जबकि 8 बिल पास हो चुके हैं। कंपनी की तरफ से किए जा रहे काम की बकाया रकम संबंधित पी.डब्ल्यू.डी. डिपार्टमैंट के एक्साइज डिपार्टमैंट की तरफ से पास नहीं की जा रही है। इसके कारण कंपनी को लेबर और दूसरे खर्चों के मामले में काफी नुक्सान हो रहा है।
मैनेजर जिमी ने कहा कि अगर सरकार ऐसे ही चलती रही तो आने वाले दिनों में उसे इस कछुए की चाल वाले काम को पूरी तरह से रोकना पड़ेगा। दूसरी तरफ, इस फ्लाईओवर के ढीले काम की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे आने वाले समय में लोगों की दिक्कतें और बढ़ती दिख रही हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए एक्सीयन पी.डब्ल्यू.डी. (नेशनल हाईवे) सिमरनजीत सिंह गिल ने कहा कि सरकार से फंड न मिलने की वजह से संबंधित कॉन्ट्रैक्टर को रकम जारी नहीं की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

