लगातार बढ़ रही महंगाई ने लोगों की रसोई का बिगाड़ा बजट, आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 03:13 PM (IST)

नाभा (राहुल खुराना):  हर दिन बढ़ रहे सब्ज़ी के दामों ने आम लोगों का बजट हिला कर रख दिया है। जहां पहले पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों लोगों ने अभी भुलाई भी नहीं और अब सब्जी के बढ़े दामों ने घर की रसोई का बजट हिला कर रख दिया है। नाभा की सब्ज़ी मंडी में सब्जियों के भाव आसमान को छू रहे हैं। बीते समय दौरान आलू 10 रुपए किलो बिक रहा था वह आज 40 रुपए किलो हो गया है, प्याज़ 40, गोभी 80, टमाटर 40 और 70, शिमला मिर्च 60, मटर 250 रुपए किलो होने साथ गरीब लोग सब्जी खाने को तरस रहे हैं।

देश में दिनों-दिन बढ़ रही महंगाई और बढ़ रहे सब्ज़ी के दामों के साथ गरीबों को मार झेलनी पड़ रही है। नाभा की सब्ज़ी मंडी में हर सब्ज़ी के रेट आसमान को छू रहे हैं और गरीब व्यक्ति सब्जी देख कर ही घर लौट आता है। गरीब व्यक्ति की सब से सस्ती सब्ज़ी आलू थी और अब वह भी 40 रुपए किलो हो गई है और गरीब खाए तो क्या खाए।

इस मौके पर सब्ज़ी मंडी में सब्ज़ी लेने आए अशोक कुमार ने कहा कि सब्ज़ी के रेट इतने बढ़ चुके हैं कि गरीब व्यक्ति खाए तो क्या खाए क्योंकि आलू, प्याज़,टमाटर गोभी हर चीज के रेट गरीब की पहुंच से बाहर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News