महंगा हुआ Train का सफर, 26 दिसंबर से बढ़ेंगे किराए, जानें नई दरें
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 08:56 AM (IST)
पंजाब डेस्क: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, रेल मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की कि 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए साधारण श्रेणी के टिकट में प्रति किलीमीटर एक पैसा और मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की गैर वातानुकूलित श्रेणी व सभी ट्रेनों की वातानुकूलित श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की वृद्धि की जाएगी।
नई दरें 26 दिसम्बर 2025 से प्रभावी होगी। अधिकारियों ने कहा," उपनगरीय रेलगाड़ियों के मासिक सीजन टिकट और अन्य ट्रेनों में 215 किलोमीटर तक की साधारण श्रेणी की यात्रा के किराए में कोई वृद्धि नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि किराए में इस बढ़ौतरी से रेलवे को 31 मार्च 2026 तक करीब 600 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है।

