Punjab : शहर में लगने वाले पटाखा बाजार को लेकर पड़ गया पंगा, व्यापारियों ने लगाए ये आरोप
punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2024 - 07:14 PM (IST)
लुधियाना : लुधियाना में लगने वाले पटाखा बाजार को लेकर विवाद पनप गया है। दरअसल लुधियाना की दाना मंडी में लगने वाले पटाखा बाजार को लेकर व्यापारियों में विवाद शुरू हो गया है। जिस संबंध में आज कुछ पटाखा व्यापारी एसोसिएशन के कुछ सदस्यों ने पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात की और आरोप लगाए कि जिन लोगों के ड्रा में दुकानें निकली हैं, वे आगे उन दुकानों को महंगे रेट पर बेच रहे हैं, जिसके चलते यह विवाद पनपा है। उन्होंने उन कारोबारियों पर एक्शन की मांग की है, जो ऐसा कर रहे हैं।
वहीं पुलिस कमिश्नर शुभम अग्रवाल ने भरोसा दिलाया है कि जिनका नाम ड्रा में निकला है, वे अपनी दुकान किसी को नहीं बेच सकेगा, अगर वह ऐसा करता है तो उसके खिलाफ जरूर एक्शन लिया जाएगा। पुलिस और प्रशासन इसकी निगरानी करेगा। बता दें कि अब दीवाली त्यौहार को कुछ ही दिन शेष बचे हैं तथा पटाखों का कारोबार इन दिनों जोरों पर होता है, इस सबके बीच पटाखा बाजार में चल रही इस तरह की धांधली से पटाखा कारोबारियों में रोष है।