Punjab: फिल्म 'Emergency' को लेकर फिर गर्माया विवाद

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 01:24 PM (IST)

पंजाब डेस्क : कल यानि 17 जनवरी को कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज होने वाली है। इसे लेकर SGPC में रोष देखने को मिल रहा है। SGPC द्वारा इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की जा रही है। SGPC प्रधान का कहना है कि एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इसे लेकर सी.एम. मान को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि अगर पंजाब के सिनेमाघरों में यह फिल्म लगती है तो सिख समुदाय में रोष पैदा होगा। इसके चलते सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह राज्य में इस पर रोक लगाएं।      

हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि अगर यह फिल्म पंजाब के किसी भी सिनेमाघर में दिखाई गई तो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इसका कड़ा विरोध करेगी। इसे लेकर उन्होंने पंजाब के सभी डिप्टी कमिश्नरों को मांग पत्र भी भेजे हैं।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News