ALERT ! हवाई यात्रा करने वाले जरूर पढ़ें ये खबर, कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर लिया ये फैसला

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 01:50 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा):  स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए वायरस को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अमृतसर पर जहां दोबारा आर.टी.पी.सी.आर टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं विभाग की सभी मीटिंगों में मास्क लगाना लाजमी कर दिया है। इसके अलावा ओ.पी.डी. में आने वाले सभी मरीजों के रैपिड टेस्ट करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला स्तर पर भी अधिकारियों को सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं।

बतां दे कि दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना महामारी के मामलों में अचानक तेजी के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने  देश में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने लोगों को हिदायत दी कि वे कोविड अनुकूल व्यवहार करते हुए मास्क लगाएं और टीकाकरण कराएं। मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने अधिकारियों को सजग रहने और निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News