Rain Alert: Punjab में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी, मौसम को लेकर आई बड़ी खबर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 02:28 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राज्य में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार राज्य में 5 दिन यानी कि 1, 2, 3, 4 और 7 मई को भारी बारिश रहेगी।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के इलाकों में चक्रवती हवा का क्षेत्र बना हुआ है, जिसका असर पंजाब में भी देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है कि अगले 72 घंटे तक राज्य में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा लेकिन इसके बाद कुछ गिरावट आएगी। 

चंडीगढ़ में भी बारिश के आसार 
बता दें कि चंडीगढ़ पिछले 2 दिन से दिन के तापमान में गिरावट आई है, लेकिन मोहाली और चंडीगढ़ में सोमवार की रात रीजन की सबसे गर्म रात रही। मोहाली में रात का पारा 26.7 डिग्री से कम नहीं आया। वहीं, चंडीगढ़ में तापमान 26.6 डिग्री रहा। पंजाब और हरियाणा के सभी शहरों और दिल्ली समेत ट्राईसिटी की रात का पारा सबसे ज्यादा रहा।  हालांकि रात का तापमान रीजन में सबसे ज्यादा दर्ज होने के बावजूद मंगलवार दोपहर पारा 35 डिग्री के आसपास रहा। दिन के तापमान में लगातार गिरावट का सिलसिला आने वाले एक हफ्ते तक जारी रहेगा। उत्तर भारत के मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से 5 मई तक चंडीगढ़ समेत आसपास के एरिया में बादलों के साथ तेज आंधी और हलकी बूंदाबांदी से गर्मी का असर कम रहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News