कोरोना ने फिर लगाई रेल में ब्रेक, जानिए किन ट्रेनों को किया गया रद्द

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 03:21 PM (IST)

 

जैतो (रघूनन्दन पराशर): कोरोना के कहर के कारण साल 2020 में देश में रेल संचालन को लगभग ठप्प कर दिया था। पहली लहर के धीरे धीरे शांत होने पर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से देश में रेल संचालन को सामान्य बनाने की कोशिश की थी। लेकिन साल 2021 में कोरोना अपनी दूसरी लहर में और ज्यादा खतरनाक होकर लौटा जिसके कारण देश भर में पहले से ही अल्प मात्रा में संचालित हो रहे स्पेशल ट्रेनों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। दूसरी लहर के कारण कई स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द करने का फरमान जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार रेलवे ने एक हफ़्ते में लगभग 150 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन को बंद करने का निर्णय लिया है। रेल मंत्रालय ने रेल यात्रा करने वाले यात्रियों में भारी कमी करते हुए 16 स्पेशल ट्रेनों पर अगले आदेशों तक रोक लगा दिया है।

जिन रेलगाड़ियों को अगले आदेश तक चलाने पर ब्रेक लगाईं गई है वे हैंः-

रेल संख्या 09241 इंदौर - उधमपुर विशेष एक्सप्रेस 3 म‌ई से

रेल संख्या 09242 उधमपुर - इंदौर विशेष एक्सप्रेस 5 म‌ई से

रेल संख्या 09325 इंदौर - अमृतसर विशेष एक्सप्रेस 4 म‌ई से

रेल संख्या 09326 अमृतसर विशेष एक्सप्रेस 6 म‌ई से

रेल संख्या 09307 इंदौर - चंडीगढ़ विशेष एक्सप्रेस 6 म‌ई से

रेल संख्या 09308 चंडीगढ़ - इंदौर विशेष एक्सप्रेस 7 म‌ई से

रेल संख्या 04303 बरेली - दिल्ली जंक्शन विशेष एक्सप्रेस व

रेल संख्या 04304 दिल्ली जंक्शन - बरेली विशेष एक्सप्रेस 2 म‌ई से अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है।

 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prince

Recommended News

Related News