फिरोजपुर में कोरोना ब्लास्ट, 32 नए मामले आए सामने, जानें बाकी जिलों का हाल

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 02:42 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): पंजाब में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार आज फिरोजपुर जिले में 32 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी भी कई लोगों की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है, जिससे मरीजों की संख्या में और भी वृद्धि हो सकती है।

जानकारी के अनुसार पॉजिटिव आए मरीजों में से कई मरीज फिरोजपुर शहर के हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया गया है और यह लोग जिनके भी संपर्क में रहे थे, उन लोगों का पता लगाया जा रहा है।

पंजाब के बाकी जिलों कोरोना के हालात
पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि पंजाब में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 19970 से पार हो गई है। पंजाब में अब तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक अमृतसर में 2093, लुधियाना में 4176, जालंधर में 2709, संगरूर में 1180 केस, पटियाला में 2185, मोहाली में 850, गुरदासपुर में 669 केस, पठानकोट में 474, तरनतारन 400, होशियारपुर में 601, नवांशहर में 313, मुक्तसर 263, फतेहगढ़ साहिब में 407, रोपड़ में 283, मोगा में 469, फरीदकोट 332, कपूरथला 248, फिरोजपुर में 579, फाजिल्का में 336, बठिंडा में 585, बरनाला में 351, मानसा में 159 मामले कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं।

यहां राहत की बात यह है कि राज्य भर में से 13207 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि कोरोना महामारी के 6264 से अधिक मामले अभी भी एक्टिव हैं। इसके इलावा कोरोना वायरस से 501 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News