श्री मुक्तसर साहिब में हुआ कोरोना विस्फोट, 33 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 04:21 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(रिनी, पवन): बुधवार को श्री मुक्तसर साहिब में कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है। आज 33 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। अब श्री मुक्तसर साहब में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 45 हो गई हैं।
इसके साथ ही श्री मुक्तसर साहिब में कोरोना मरीजों का संख्या 117 हो गई है जिनमें से 72 मरीज ठीक होकर घरों को जा चुके हैं जबकि श्री मुक्तसर साहिब में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की गिनती 45 हो गई है। उधर इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आने के बाद लोगों में भारी दहशत पाई जा रही है।