फिर से सामने आ रहे कोरोना मामले, इस स्कूल में इतनी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 06:10 PM (IST)

डेराबस्सी : दुनिया में फैल रहे कोरोना ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट के खतरे के बीच अब पंजाब में भी कोरोना के मामले फिर से एक्टिव हो रहे हैं।  इसी दौरान डेरा बस्सी स्थित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के 4 छात्रों और 2 स्टाफ सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल को कंटेनमेंट घोषित कर बंद कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा छात्रों, स्टाफ सदस्यों और अभिभावकों के सैम्पल लिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि पहले स्कूल की 5वीं कक्षा के छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद विभाग की टीम ने उस कक्षा के 45 बच्चों और स्कूल के 35 स्टाफ सदस्यों का परीक्षण किया। बतां दे स्वास्थ्य विभाग ओमिक्रॉन के खतरों को लेकर चिंतित है।

लोगों को ओमिक्रॉन से सावधान रहने की चेतावनी दी जा रही है क्योंकि यह वायरस पिछले कोरोना वायरस से ज्यादा घातक है। इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइंस के मुताबिक इस वायरस से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की जरूरत है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News