पंजाब में कर्फ्यू की ढील बढ़ा सकती है कोरोना के मामले

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 02:36 PM (IST)

मानसा (सन्दीप मित्तल): पंजाब में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों के बावजूद पंजाब सरकार की तरफ से कर्फ़्यू में बड़ी ढ़ील देने साथ कोरोना महामारी राज्यों के लोगों के लिए ख़तरनाक मोड़ ले सकती है। चाहे पंजाब कैबिनेट की हाल ही में हुई मीटिंग में भी इस बारे अभी कोई फ़ैसला नहीं लिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाब में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या नामात्र थी तो पंजाब सरकार ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कर्फ़्यू जैसा अहम फ़ैसला ले कर समूचे देश को सोचने के लिए मजबूर कर दिया था। परन्तु अब पॉजिटिव मरीज़ों की बढ़ रही संख्या के मद्देनज़र पंजाब सरकार की तरफ से कर्फ़्यू दौरान ढ़ील का लोगों की तरफ से गलत फ़ायदा उठाया जा रहा है। पंजाब मंत्री मंडल में इस बारे बहुत संजीदगी के साथ सख़्त फ़ैसला लेना पड़ेगा। फिलहाल पंजाब पुलिस लोगों की सेहत की भलाई के लिए घरों अंदर सुरक्षित रखने के लिए मिसाली कदम उठा रही है। बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि यदि पंजाब सरकार ने इस बारे कोई बड़ा फ़ैसला न लिया तो आने वाले दिनों में कोरोना के मामले पंजाब में और भी बढ़ सकते है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News