Alert! फिर पैर पसार रहा Corona, चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जारी की Advisory

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 05:18 PM (IST)

पंजाब डेस्क: कोरोना अपने पैर एक बार फिर पसराते हुए नजर आ रहे हैं। कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए चंडीगढ़ में एडवाइजरी जारी हुई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कई राज्यों सहित चंडीगढ़ में कोरोना केसों में संख्या बढ़ रही है। शहर के सभी लोगों को इससे बचाव के लिए सख्ती से नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है।

बचाव के लिए क्या करें:

छींकते-खांसते समय नाक व मुंह को रूमाल/टिश्यू से अवश्य ढकें, इस्तेमाल के बाद टिश्यू को बंद डिब्बे में फेंक दें 
बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोएं 
भीड़-भाड़ वाली और बंद जगहों पर मास्क जरूर पहनें
हेल्थकेयर सेंटर में डॉ. और अन्य हेल्थकेयर वर्कर्स के साथ-साथ मरीज, देखभाल करने वाले लोग मास्क पहनकर रखें 
बुखार, खांसी, सासं लेने में कठिनाई महसूस होने पर डाक्टर की सलाह लें
डाक्टर के पास जाते समय मुंह और नाक को ढकने के लिए मास्क का इस्तेमाल करें
लक्षणों सूचना पर कोरोना टेस्क करवाएं। 

क्या न करें:

सार्वजनिक जगहों पर थूकने से बचें
अपने हाथों से अपनी आंख, नाक व मुंह को न छूए
भीड़भाड़ वाली जगहों पर जानें बचे
बीमार व बुजुर्ग व्यक्ति तो बिल्कुल भी भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाएं

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News