''श्री ननकाना साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना जांच अनिवार्य''

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 07:00 PM (IST)

अमृतसरः गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड जांच अनिवार्य कर दी गई है। शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति की अध्यक्ष बीबी जगीर कौर ने गुरूवार को बतया कि भारत में पाकिस्तान के दूतावास द्वारा पाकिस्तान जाने के लिए 18 फरवरी से 72 घंटे पहले कोरोना की जांच जरूरी कर दिया है। 

उन्होंने बताया कि शहीदी समारोह में भाग लेने के लिए 18 फरवरी से 25 फरवरी तक जत्था पाकिस्तान जाएगा। कौर ने बताया कि शहादत शौर्यगाथा के शताब्दी समारोह के अवसर पर श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान में होने वाले समागमों के लिए शिरोमणि समिति की तरफ से सिख श्रद्धालुओं का जत्था भेजा जा रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से पासपोर्ट एसजीपीसी कार्यालय में जमा करवाने के लिए कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mohit

Recommended News

Related News