तरनतारन में भी कोरोना ने दी दस्तक, 6 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 06:51 PM (IST)

अमृतसर /तरनतारन (गुरप्रीत, रमन, दिलजीत शर्मा): ज़िला तरनतारन पिछले लंबे समय से ग्रीन जोन सूची में बरकरार चल रहा था, परन्तु आज यह चेन टूट गई है। आज ज़िला तरनतारन के कस्बा सुरसिंघ के 6 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाज़ेटिव पाई गई है। मिली जानकारी अनुसार गांव सुरसिंघ के करीब 35 लोग श्री हजूर साहब में दर्शनों के लिए गए थे, जिन को बीते शनिवार पंजाब सरकार के आदेशों पर वापस बुलाया गया था। जिस के बाद इन व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। आज इन में से 6 ( 5 पुरुष और 1औरत) की रिपोर्ट कोरोना पाज़ेटिव आई है। जिस की पुष्टि सिवल सर्जन डा. अनूप कुमार की तरफ से गई है। इनमें से 5 पुरुष सुरसिंघ गाँव के हैं जबकि एक औरत बासर के गाँव की है। सेहत विभाग और ज़िला प्रशासन की तरफ से इस समय पर पूरे गाँव को सील कर दिया गया है। इस से पंजाब में कोरोना पॉजिटिव  मामलों का संख्या 328 तक पहुंच गई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News