होशियारपुर में कोरोना कहर जारी, 3 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 04:43 PM (IST)

दसूहा /मुकेरियां (झावर): टांडा के गांव नंगली जलालपुर में से एक कोरोना का पॉजिटिव केस मिलने के बाद अब मुकेरियाँ नज़दीक पड़ते गाँव पारिका में तीन  केस सामने आए हैं। इस के साथ ही ज़िला होशियारपुर में कोरोना के पॉजिटिव मामलों का संख्या 107 तक पहुंच गई है।

एसएमओ  जतिन्दर सिंह ने बताया कि इनके दो दिन पहले सैंपल लिए थे। पॉजिटिव केस आने वालों में जगीर कौर हरदीप सिंह और परमजीत सिंह शामिल हैं। इन को होशियारपुर में भेज दिया गया है। इन तीनों का संबंध भी टांडा में गाँव नंगली जलालपुर में कोरोना कारण मौत की चपेट में आए व्यक्ति के साथ बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News