पंजाब में कोरोना ने धारण किया खतरनाक रूप, 9 लोगों की मौत सहित इतने नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 10:00 AM (IST)

चंडीगढ़: कोरोना वायरस ने पंजाब में खतरनाक रूप धारण कर लिया है। कोरोना के चलते मंगलवार को 9 लोगों की जान चली गई। यदि पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो पंजाब में 4593 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में पटियाला में 909, लुधियाना में 678, जालंधर में 330, एस.ए.एस. नगर में 703, पठानकोट में 92, अमृतसर में 455, फतेहगढ़ साहिब में 161, गुरदासपुर में 127, होशियारपुर में 85, बठिंडा में 233, रोपड़ में 106, तरनतारन में 72, फिरोजपुर में 19, संगरूर में 117, मोगा में 53, कपूरथला में 149, बरनाला में 28, फाजिल्का में 17, शहीद भगत सिंह नगर 42, फरीदकोट 98, मानसा 21, मुक्तसर में 98 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ पहुंचे अरविंद केजरीवाल, बताया कब होगा CM चेहरे का ऐलान

बता दें कि अब तक पंजाब में कोरोना के 6,29,899 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 16692 लोगों की मौत हो चुकी है। 589972 लोग कोरोना की जंग जीत कर अपने घरों को वापस जा चुके हैं। कोरोना से बचने के लिए लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इसके साथ ही स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटियां भी बंद कर दी गई हैं। नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

यह भी पढ़ें : ड्रग केस मामले पर भगवंत मान ने CM चन्नी पर साधा निशाना

अगर इस समय कोई बिना किसी जरूरी काम या मेडिकल जरूरत के बिना घूमता पाया गया तो उस पर सख्ती के साथ कार्यवाही की जाएगी। सरकार की तरफ से कोरोना हिदायतों के अंतर्गत मास्क पहनना एक बार फिर जरूरी कर दिया गया है। इसके इलावा रैस्टोरेंट, होटल, बार आदि स्थानों को 50 प्रतिशत सामर्थ्य के साथ खोलने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही बसों को भी 50 प्रतिशत सामर्थ्य के साथ चलाने की हिदायत दी गई है। स्कूलों-कालेजों को ऑनलाइन चलाने के लिए भी कहा गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News