पंजाब में बढ़ रहा कोरोना प्रकोप, फैक्ट्री में काम करने वाला मज़दूर पॉजिटिव

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 11:23 AM (IST)

पातड़ां (अडवानी): पातड़ां सब डिविज़न में कोरोना बीमारी अपने पैर पसारती जा रही है, जिस कारण पीडित मरीज़ों की सूची लंबी होती जा रही है। इस लड़ी के अंतर्गत शहर के जाखल रोड पर एक पलाई फैक्ट्री में काम करने वाले मज़दूर का टेस्ट करन पर उस की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इस बारे में एसएमओ ने जानकारी देते बताया कि गाँव की पलाई फैक्ट्री में काम करने वाले 40 के करीब मज़दूरों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा था, जिस दौरान एक मज़दूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जब कि बाकी सभी मज़दूर नेगेटिव आए हैं।

इस के बाद पीडित मज़दूर को पटियाला में रैफर किया गया है। अब इस फैक्ट्री के मकान मालिकों साथ-साथ बाकी मज़दूरों का भी टेस्ट किया जा रहा है। इस के अलावा बीते दिन 2 गाँवों के दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए, जिसके बाद उनके संपर्क में आने वाले लोगों का भी टेस्ट किया गया है, जिनकी रिपोर्ट आज आ जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News