नहीं थम रहा जिला होशियारपुर में कोरोना का कहर, एक और की रिपोर्ट आई Positive

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 02:59 PM (IST)

गढ़दीवाला: जिला होशियारपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले जहां नज़दीकी गांव रमदासपुर का एक फ़ौजी कोरोना पॉजीटिव पाया गया था, वहीं आज नज़दीकी गांव भाना के भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है

जानकारी के अनुसार गांव भाना का सतनाम सिंह उर्फ सत्ता पुत्र लछकर सिंह किसी मामले के संबंध में लुधियाना जेल में था और 28 मई को उसकी ज़मानत होने पर उसे रिहा कर दिया गया। 27 मई को उसका कोविड -19 टैस्ट करवाया गया जिसकी रिपोर्ट आज पॉजीटिव आई है, जो कुछ दिन पहले गांव भाना आया था।

आज सेहत आधिकारियों की रैपिड रिस्पांस टीम जिसमें डा. सन्दीप कौर, सरताज सिंह हैल्थ वर्कर, मनजिन्दर सिंह, रुपिन्दर कौर, ए.एन. एम, फार्मासिस्ट उषा और परमजीत कौर आदि की टीम ने मौके पर पहुंच कर उक्त व्यक्ति को प्रशासन ने रयात-बाहरा में बनाए गए आइसोलेशन सैंटर भेज दिया है। यह भी पता चला है कि  उक्त व्यक्ति अपनी लड़की से मिलने के लिए सरहाला रोड गढ़दीवाला में भी आया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News