सेहत विभाग का कारनामा: बिना सैंपल लिए ही आ रही कोरोना रिपोर्ट

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 12:19 PM (IST)

बठिंडा /नथाना (बलविन्दर): 'इट्स हैंपन ओनली इन इंडिया' यह स्तर बिल्कुल भारत में ही सटीक बैठतीं हैं, क्योंकि यहाँ कुछ भी हो सकता है। सेहत विभाग पंजाब के नथाना सैंटर में एक युवक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि उसने सैंपल भी नहीं दिया था।

जानकारी मुताबिक 29 सितंबर 2020 को नौजवान राम सिंह निवासी कल्याण सुखा कम्युनिटी हैल्थ सैंटर नथाना में कोरोना टेस्ट के लिए पहुंचा। उसकी रजिस्ट्रेशन भी हुई, जिसका नंबर 15 था। जब वह सैंपल देने के लिए कोरोना टैस्ट लैब में पहुँचा तो वहाँ कोई भी मौजूद नहीं था। काफी समय इंतज़ार करने के बाद उसने पूछताछ की तो जवाब मिला कि सैंपल बाद में लिया जाएगा परन्तु शाम को उसके मोबाइल पर सेहत विभाग की तरफ से मेसेज आ गया कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है। राम सिंह ने कहा कि यह मेसेज पढ़ कर अपने देश पर रोना आया कि सेहत सेवाओं का कितना बुरा हाल है कि बिना सैंपल ही कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है।

दूसरी तरफ इस मामले के बारे में सिविल सर्जन बठिंडा डा. अमरीक सिंह ने कुछ भी कहने से इंकार किया, जबकि एसएमओ डा. इन्द्रदीप सिंह का कहना था कि वह मामले की पड़ताल कर गंभीर नोटिस लेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News