पंजाब में गिरा कोरोना का ग्राफ, इतने लोगों की रिपोर्ट आई पाजीटिव

punjabkesari.in Wednesday, Mar 09, 2022 - 10:31 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : पंजाब में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 337 रह गई है। पिछले 24 घंटों में 46 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जबकि 47 मरीजों को ठीक होने के उपरांत आज डिस्चार्ज कर दिया गया। राज्य के नोडल अफसर डा. राजेश भास्कर ने बताया कि विभिन्न जिलों के अस्पतालों में 25 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जबकि दो वेंटिलेटर पर, 3 मरीज आई.सी.यू. में उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। जिलों में आज कोरोना के अधिक मरीज सामने आए उनमें लुधियाना, पठानकोट व होशियारपुर में 8-8, जालंधर में 4, फिरोजपुर में 3, अमृतसर तथा बठिंडा में 2-2 मरीज सामने आए हैं। राज्य में आज 16794 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। उल्लेखनीय है कि अब तक पंजाब में 758564 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 17722 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 740505 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News