संगरूर में कोरोना का कहर जारी, 14 की मौत सहित इतनी बड़ी संख्या में आए Positive

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 06:00 PM (IST)

संगरूर: जिला संगरूर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को जिले में कोरोना कारण 14 मौतें जबकि 124 केस पॉजिटिव आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संगरूर में 40, धुरी में 22, स्वास्थ्य ब्लाक लोंगोवाल में 26 केस, सुनाम में 24,मालेरकोटला में 11,मुनक में 13, अमरगढ़ 15, भवानीगढ़ में 13, कौहरियों में 26, शेरपुर में 14 और पंजगराईआं में 16, अहमदगढ़ में 4 व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं। ज़िले में अब तक कुल 11256 केस हैं जिनमें से कुल 8889 लोग कोरोना जंग जीत कर स्वस्थ हुए हैं। वहीं 495 लोग कोरोना कारण मौत के मुंह में जा चुके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News