ऐतिहासिक गुरुद्वारा के पास बड़ी घटना! निहंग वेश में आए युवकों ने कर दिया ये कांड
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 01:18 PM (IST)
सुल्तानपुर लोधी (सोढ़ी): ऐतिहासिक गुरुद्वारा के नजदीक बड़ी घटना सामने आई है। मिली जानकरी के अनुसार गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी के मेन रोड पर गरारी चौक पर सब्जी बेचने वाले दुकानदार से मिलने आए एक प्रवासी व्यक्ति से 2 अज्ञात लुटेरों ने बंदूक की नोक पर सोने का लॉकेट छीन लिया और फरार हो गए। इस घटना की खबर मिलते ही लोगों में दहशत फैल गई है।

सुल्तानपुर लोधी शहर में इन दिनों बड़े पैमाने पर लूटपाट हो रही है और लुटेरों के पकड़े न जाने से ये घटनाएं पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन रही हैं। ताजा घटना के बारे में जानकारी देते हुए गांव अदालत चक के रहने वाले सबूत कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त सुरिंदर यादव के साथ गुरुद्वारा बेर साहिब रोड पर गरारी चौक के पास चौक में बैठा था, तभी 2 अज्ञात लड़के मोटरसाइकिल पर आए और हमारे पास खड़े हो गए। आपको बता दें कि दोनों युवकों में से एक ने निहंग वेश पहना हुआ था। तभी अचानक उनमें से एक ने कृपाण निकालकर मुझे धमकाते हुए मेरा सोने का लॉकेट छीन लिया और दोनों अपनी मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।
इस बारे में और जानकारी देते हुए दुकानदार सुरिंदर यादव ने बताया कि मैंने अपनी सब्जी की दुकान लगाई थी और दो लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया और भाग गए। उन्होंने बताया कि लुटेरे गैंग के चेहरे पास के CCTV कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उन्होंने इंसाफ की मांग की है। पीड़ित की जानकारी के मुताबिक, कुछ देर बाद आर्य समाज चौक के पास भी ऐसी ही एक और लूट हुई, जिसमें एक और युवक को निशाना बनाया गया।
क्या कहते हैं थाना प्रमुख
दूसरी तरफ, सुल्तानपुर लोधी थाने की प्रमुख इंस्पेक्टर सोनमदीप कौर ने बताया कि एक प्रवासी मजदूर ने स्नैचिंग की घटना के बारे में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस इसकी पूरी जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि CCTV क्लिप का इस्तेमाल करके लुटेरों की तलाश की जा रही है और लुटेरों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

