पंजाब में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 100 के पार

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 10:54 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना वायरस के कारण और दो लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 100 के पार चला गया, जबकि और 177 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 4,235 हो गई। सरकार ने स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी। राज्य में लुधियाना में दो और मरीजों की मौत होने के बाद कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 101 हो गई। पंजाब में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं तथा 15 जून के बाद से 1111 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 

बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को जो 177 नए मामले सामने आए उनमें जालंधर में 47, लुधियाना में 34, अमृतसर में 28, संगरुर में 15, फाजिल्का में 13, पठानकोट और फिरोजपुर में सात-सात, पटियाला में पांच, बठिंडा में चार, फरीदकोट और मुक्तसर में तीन-तीन, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, एसबीएस नगर, गुरदासपुर, तरनतारन में दो-दो तथा मोगा एवं कपूरथला में एक-एक नए मरीज हैं। इन सभी नए मरीजों में 17 ने हाल ही में अन्य राज्यों की यात्रा की थी। सोमवार को 125 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 2,678 लोग ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 1,309 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 2,46,760 नमूनों की जांच की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News