फगवाड़ा में एक व्यक्ति निकला कोरोना पॉजीटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 18

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 10:57 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा में कोरोना वायरस का प्रकोप जस का तस जारी है। जारी घटनाक्रम और फगवाड़ा में कोरोना वायरस के केसों में आई अचानक तेजी से आम लोगो में कोरोना वायरस को लेकर भारी डर व खौफ पाया जा रहा है। इस कड़ी में आज एक और व्यक्ति जिसकी पहचान अमृतपाल है कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। बता दें कि बीते चंद दिनों के अंतराल में ही फगवाड़ा में देखते ही देखते 17 लोगों जिनमें कई पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व अन्य लोग आदि शामिल है कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है। 

आज का उक्त नया केस सामने आने के बाद फगवाड़ा में महज चंद दिनों के भीतर कोरोना पॉजीटिव आने वाले लोगों की संख्या 18 हो गई है। सेहत विभाग फगवाड़ा के अनुसार उक्त व्यक्ति पुलिस थाना सिटी में ही कार्यरत है और यह पूर्व में कोरोना पॉजीटिव पाए गए एक पुलिस कर्मचारी के सीधे संपंर्क में आने के बाद कोरोना पॉजीटिव हुआ है। मिली जानकारी अनुसार आज कोरोना पॉजीटिव पाए गए अमृतपाल को सेहत विभाग की टीम द्वारा आईसोलेट करने के बाद उसके संपंर्क में आए लोगो को ट्रेस करने का क्रम शुरू कर दिया गया है। पीडित अमृतपाल को सेहत विभाग फगवाड़ा की टीम द्वारा पूरी एतहतित अपनाते हुए आईसोलेशन कोराना केयर सैंटर कपूरथला हेतु भेजा जा रहा बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News