कोविड-19ः मोहाली में 12 नए मामलों की हुई पुष्टि

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 09:15 PM (IST)

मोहाली (प्रदीप): कोरोना वायरस से पीड़ित रोगियों की संख्या जहां देश भर में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है वहीं मोहाली में भी कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 271 तक पहुंच गई है। बेशक इन 271 रोगियों में से 197 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, लेकिन अभी भी जिले में 70 पॉजीटिव रोगी उपचाराधीन हैं। गौरतलब है कि आज बलटाना की एक 37 वर्षीय महिला, जबकि बहेरा का 32 वर्षीय व्यक्ति, 24 वर्षीय व्यक्ति, 33 वर्षीय व्यक्ति, 18 वर्षीय लड़का, 39 वर्षीय व्यक्ति, 28-28 वर्षीय दो व्यक्ति और 20 वर्षीय नौजवान इस गांव के निवासी हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेहरा गांव के सभी रोगी पहली ही पॉजीटिव आ चुके एक व्यक्ति के संपर्क वाले हैं। जबकि लालड़ू मंडी जिला मोहाली की 46 वर्षीय महिला जोकि उत्तरप्रदेश से वापिस आई थी, भी पॉजीटिव पाई गई है। जबकि मोहाली शहर के फेज-4 निवासी 25 वर्षीय लड़के के सैंपल की रिपोर्ट भी पॉजीटिव पाई गई है। इसके अलावा एक 55 वर्षीय व्यक्ति गांव ढकौली जिला मोहाली का है। इसी तरह जिले में आज पॉजीटिव आए सैंपलों की संख्या 12 है और जिले में अब कुल संख्या 271 हो गई है। 

एक मरीज को मिली अस्पताल से छुट्टी
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जहां आज कुल 12 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है वहीं एक 23 वर्षीय लड़के निवासी खरड़ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह अपने घर जा चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News