पठानकोट में नहीं थम रहा कोरोना, 17 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 04:48 PM (IST)

पठानकोट (आदित्य): जिला पठानकोट में कोरोना वायरस का कहर थमता नजर नहीं आ रहा तथा इसकी रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमित लोगों का भारी संख्या में पाया जाना पठानकोट निवासियों के हृदय में कंपन पैदा कर रहा है। पहले सुंदर नगर, फिर प्रेम नगर में शुरू हुई कोरोना चेन कहां जाकर थमेगी यह सवाल पठानकोट निवासियों की नींद हराम किए हुए है। आज शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पठानकोट शहर में कोरोना वायरस के नए 17 मरीज पाए गए हैं। 

इसकी पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन पठानकोट डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अमृतसर से 266 सैंपल की रिपोर्ट आई है। जिनमें 17 लोग पॉजिटिव तथा 249 लोग नेगेटिव पाए गए हैं। वर्णनीय है कि बुधवार को 15, बृहस्पतिवार को 24, शुक्रवार को 25 और आज शनीवार फिर 17 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। यह ग्राफ कहां जाकर रुकेगा इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग भी कुछ जवाब देने में अपने आप को असमर्थ पा रहा है। इसी के चलते शनिवार को शहर के होट स्पाट बन रहे सैनगढ़ प्रेमनगर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगा कर लोगों के सैम्पल लिए गए। यहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को बार-बार जागरुक किया जा रहा है कि घर से निकलते हुए मास्क पहन कर रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें ताकि कोरोना पर फतेह हासिल की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News