नवांशहर में मधुमेह व हाईपरटैंशन बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति की मौत, 20 नए कोरोना के केस

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 06:10 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): नवांशहर में कोरोना के 20 नए संक्रमित मरीज डिटैक्ट होने से कोराना संक्रमित मरीजों का आंकडा 1509 हो गया। जबकि नवांशहर निवासी 85 वर्ष का व्यक्ति जो हाईपरटैंशन तथा मधुमेह जैसी बीमारियों से भी पीडित था की कोरोना से मौत हो गई। जिससे जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकडा 42 हो गया है। सिविल सर्जन डा.राजिन्दर प्रसाद भाटिया ने बताया कि नवांशहर अर्बन, मुजफरपुर तथा ब्लाक सडोआ के 2-2,बंगा में 1, सुज्जो तथा मुकंदपुर में 3-3 तथा ब्लाक बलाचौर में 7 नए संक्रमित मरीज डिटैक्ट हुए है।

डा. भाटिया ने बताया कि नवांशहर निवासी 85 वर्ष का व्यक्ति जो हाईपरटैंशन तथा डायबिटीज जैसी बीमारियों से भी पीडित था की नवांशहर के एक निजी अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई। जिसका आज सेहत विभाग की हिदायतों के तहत नवांशहर के शमशानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। डा.भाटिया ने बताया कि जिले अब तक 33,187 लोगों की सैपलिंग की गई है। जिसमें से 1509 व्यक्ति संक्रिमत पाए गए है,1139 स्वस्थ हो चुके है,42 की मौत हुई है, 199 के रिजल्ट एवेटिड है जबकि 334 एक्टिव मामले है। डा.भाटिया ने बताया कि जिले में 26 व्यक्तियों को होम क्वारंटाईन तथा 291 को होम आईसोलेट किया गया है। डा.भाटिया ने बताया कि आज जिले में 710 व्यक्तियों की सैपलिंग की गई है।
              


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News