महानगर में 8 हैल्थ वर्कर व पुलिस कर्मियों सहित 205 पॉजिटिव, 14 की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 09:42 AM (IST)

लुधियाना (सहगल): कोरोना वायरस की फैली महामारी से पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सुरेश टंडन की मौत हो गई। इसके अलावा 32 अंडर ट्रायल हार्ट हैल्थ केयर वर्कर पांच पुलिस कर्मी सहित 205 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जबकि 14 मरीजों की मौत हो गई है। महानगर में अब तक 9026 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें से 334 की मौत हो गई है । इसके अलावा 908 ऐसे मरीज पॉजिटिव आए हैं। जो दूसरे जिलों अथवा प्रदेशों से स्थानीय अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती हुए। इनमें से 74 लोगों की वायरस के कारण मौत हो गई है। सामने आए 205 पॉजिटिव मरीजों में से 195 जिले के रहने वाले हैं जबकि 10 मरीज दूसरे जिलों से संबंधित हैं। इसके अलावा जिन 14 मरीजों की आज मौत हुई है। उनमें से 10 मरीज जिले से संबंधित है जबकि चार अन्य मरीजों में से एक एक मरीज फाजिल्का मोगा फिरोजपुर तथा कपूरथला के रहने वाले थे।
3431 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे
जिला स्वास्थ्य विभाग ने आज 3471 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। इसके अलावा 3922 मरीजों की रिपोर्ट अभी पैडिंग बताई अब तक जाती है 109651 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके है। इनमें से 105729 सैंपल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के पास आ चुकी है। 95795 सैंपल नैगेटिव सिद्ध हुए हैं जबकि 9026 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
380 मरीजों को होम आइसोलेशन में भेजा
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज 380 लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा है अब तक 32705 लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा जा चुका है। इनमें से 5692 अभी भी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।
जिले के किस इलाके से कितने मरीज आए सामने
*जगराओं 309, 9 मरीजों की मौत
*रायकोट 132, 4 मरीजों की मौत
*खन्ना 299, 11 मरीजों की मौत
*समराला 113, 6 मरीजों की मौत
*पायल 172, 6 मरीजों की मौत
*लुधियाना शहर 8001 मरीज 298 मरीजों की मौत