पंजाब में 14 जुलाई को लेकर किसानों ने कर दिया बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 03:40 PM (IST)

चंडीगढ़ (विनय): संयक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा संयुक्त रूप से 14 जुलाई को राज्य भर में रोष प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन का मुख्य कारण पावरकॉम को निजी हाथों में सौंपे जाने और अमरीका-भारत के बीच होने जा रहे नए समझौतों के खिलाफ है।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि पंजाब सरकार केंद्र के इशारे पर पावरकॉम को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रहा है। यदि इसका विरोध करके इसे रद्द नहीं करवाया गया तो हरेक पंजाबी को महंगी बिजली खरीद से अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। सबसे पड़ा असर इंडस्ट्री और किसानों को भुगतना होगा, क्योंकि सबसे अधिक बिजली खपत इन्हीं 2 सैक्टरों की ओर से की जाती है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि भारत अमरीका के साथ कई नए समझौते करने जा रहे है, जो भारतीय किसानों के लिए बेहद हानिकारक सिद्ध होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here