नवांशहर में कोरोना के 21 नए केस, 1 व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 06:40 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): नवांशहर में कोरोना संक्रमितों का कहर रुकने का नाम नही ले रहा है। नवांशहर में आज कोरोना के 21 नए मामले सामने आने से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की गिनती बढ़ कर 776 हो गई है। जबकि 1 व्यक्ति की कोरोना से मौत होने के चलते जिले में मृतकों का आंकडा 21 हो गया है।

सिविल सर्जन डा.राजिन्दर भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एस.एस.पी.दफ्तर नवांशहर, पी.एन.बी.बैंक मजारी तथा सिवल अस्पताल बंगा के 1-1 कर्मचारियों सहित जिले में कुल 21 नए मामले डिटैक्ट हुए है। उन्होंने बताया कि नवांशहर में 3,गांव भरो मजारा में 4 तथा बंगा में 3 नए संक्रमितों के अतिरिक्त रक्कडा ढाहां, बलाचौर, काजमपुर, अटाल मजारा, खानपुर, सिंबली तथा उडापड गांवों से 1-1 संक्रमित मरीज मिला है।

डा.भाटिया ने बताया कि अब तक जिले में 25,412 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए है जिसमे 776 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए है,60 के रिजल्ट एवेटिड है जबकि 24,576 सैंपल नैगेटिव पाए गए है। उन्होंने बताया कि जिले में 173 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन तथा 126 को होम आईसोलेट किया गया है जबकि जिले में एक्टिव मरीजों की गिनती 153 है। उन्होंने बताया कि आज जिले में 228 नए सैंपल लिए गए है।              


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News