Punjab : ड्यूटी से लौट रहे डीसी ऑफिस के कर्मचारियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 05:54 PM (IST)

फाजिल्का (नागपाल) : फाजिल्का में भीषण सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि फाजिल्का-फिरोजपुर रोड पर मंडी लाधूका के पास दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फाजिल्का डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के 3 कर्मचारी बीती शाम अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। जब वे मंडी लाधूका के पास पहुंचे तो उनकी कार की एक अन्य कार से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और एक बच्चा सवार था। इस दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गए और डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के एक कर्मचारी की मौत हो गई। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News