जालंधर में नहीं रुक रहा कोरोना का कहर, 3 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 10:54 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): विश्व भर में फैले कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है। शनिवार को जिले में करोना के 3 नए पॉजीटिव रोगी मिलने से पाज़िटिव रोगियों की कुल संख्या 250 हो गई है। सिविल सर्जन दफ्तर के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी.पी. सिंह ने बताया कि शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को अमृतसर मेडिकल कॉलेज से जिन 222 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है उनमें से 3 की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पाई गई है और इनमें गांव डल्ला की 38 वर्षीय महिला व 15 वर्षीय युवक है तथा तीसरा रोगी शाहकोट ब्लाक के  गांव का रहने वाला 24 वर्षीय युवक है।

डॉ. सिंह ने बताया कि विभाग ने अब तक 7812 लोगों के सैंपल कोरोना वायरस की पुष्टि के  लिए है और इनमें से 7 हजार से अधिक की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के पॉजीटिव पाए गए 250 रोगियों में से 209 रोगी डिस्चार्ज होकर अपने घरों को जा चुके हैं और 8 रोगियों की मौत हो चुकी है। डॉ. सिंह ने बताया कि शनिवार को जिनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है उनमें से दो रोगी विगत दिवस गांव डल्ला के पॉजीटिव पाए गए युवक की भाभी व भतीजा है जबकि तीसरे रोगी की हिस्ट्री रविवार को ली जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News