गुरदासपुर में 44 नए रोगियों के आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 844

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 06:04 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): जिला गुरदासपुर में निरंतर कहर बरसा रहे कोरोना वायरस ने आज 44 अन्य व्यक्तियों को अपनी लपेट में ले लिया है जिसके बाद अब जिला गुरदासपुर में कोरोना से पीड़ित कुल रोगियों की गिणती 844 तक पहुंच गई है। जिला में अब तक 41 हजार 838 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके है जिनमें से 39 हजार 935 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। 1200 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है जबकि 24 व्यक्ति इस वायरस कारण दम तोड़ चुके है। इस अवसर पर जिला से संबंधित रोगियों में से 31 रोगी गुरदासपुर, 11 बटाला, 26 धारीवाल, 2 मोहाली, 16 अमृतसर, 5 लुधियाना, 3 जालंधर, 3 बठिंडा, 1 मध्य प्रदेश, 2 पी.जी.आई में उपचाराधीन है। 53 रोगियों की शिफटिंग का कार्य चल रहा है, अब तक 356 रोगी ठीक हो चुके है जबकि 194 को छुट्टी देकर घरों में एकांतवास किया गया है। 98 रोगियों में कोई लक्षण न होने कारण उन्हें भी घरों में एकांतवास किया गया है।

किन गांवों व कस्बों से संबंधित है नए रोगी ?
आज सामने आए न रोगियों में गांव क्लीचपुर से संबंधित 40 वर्षीय व्यक्ति, जापूवाल से संबंधित 32 वर्षीय महिला, उमरपुर का 38 वर्षीय व्यक्ति, धारीवाल का 25 वर्षीय नौजवान, दीनानगर की 26 वर्षीय लड़की, अमृतसर का 40 वर्षीय व्यक्ति, काहनूवान का 35 वर्षीय व्यक्ति, गांव बोपाराय का 24 वर्षीय नौजवान, अबलखैर से संबंधित 28 वर्षीय लड़की, जापूवाल का 28 वर्षीय नौजवान, भुंगली का 23 वर्षीय नौजवान, अवांखाा से संबंधित 30 वर्षीय, दीनानगर से संबंधित 32 वर्षीय, रायपुर बहरामपुर से संबंधित 36 वर्षीय रोगी इस वायरस की लपेट में आए है। गांव बबेहाली की 18 वर्षीय लड़की, डेरा रोड बटाला का 50 वर्षीय व्यक्ति, कालियां गांव की 65 वर्षीय महिला, नंगल कोटली गुरदासपुर का 60 वर्षीय व्यक्ति, आंकार नगर गुरदासपुर का 29 वर्षीय नौजवान, बहरामपुर रोड गुरदासपुर का 32 वर्षीय व्यक्ति, गुरदासनंगल का 27 वर्षीय व्यक्ति, चक्क अराईयां की 31 वर्षीय महिला, कलानौर का 60 वर्षीय व्यक्ति, कृष्णा गली धारीवाल का 45 वर्षीय व्यक्ति, डडवा रोड धारीवाल का 32 व 58 वर्षीय दो व्यक्तियों के अतिरिक्त 55 वर्ष की महिला, नई आबादी धारीवाल से संबंधित 26 वर्षीय नौजवान व 56 वर्षीय महिला, मगराला की 30 वर्षीय महिला व दीनानगर की मास्टर कालोनी से संबंधित 62 वर्षीय महिला, कलीचपुर का 27 वर्षीय नौजवान, कोठे सदाना गांव का 35 वर्षीय व्यक्ति इस वायरस की लपेट में आया है। गांव ध्यानपुर से संबंधित 42 वर्षीय महिला, 18 वर्षीय लड़का व 17 वर्षीय लड़की को भी वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। इसी तरह गांव सतकोहा से संबंधित 19 वर्षीय नौजवान 18 वर्षीय लड़की, चीनी मिल कीड़ी अफगाना से संबंधित 30 वर्षीय नौजवान व गांव काहलवां से संबंधित 40 वषी्रय नौजवान इस वायरस से पीड़ित पाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News