पंजाब की इन महिलाओं के लिए बड़ी एडवाइजरी! अस्पतालों को नए आदेश जारी
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 03:23 PM (IST)
फाजिल्का (नागपाल) : ठंड और कोल्ड वेव को ध्यान में रखते हुए डिस्ट्रिक्ट हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी एसएमओज को खास निर्देश जारी किए हैं। सिविल सर्जन डॉ. कविता सिंह ने कहा कि सरकारी अस्पतालों, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर्स और प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स में प्रेग्नेंट महिलाओं, नए जन्मे बच्चों और बच्चों की सेफ्टी के लिए लेबर रूम्स और वार्ड्स में ठंड के मौसम को देखते हुए पूरे इंतज़ाम किए जाएं।
सिविल सर्जन डॉ. कविता सिंह ने कहा कि कोल्ड वेव के दौरान प्रेग्नेंट महिलाएं और नए जन्मे बच्चे सबसे ज़्यादा सेंसिटिव होते हैं, इसलिए उनकी देखभाल में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी एसएमओज को लेबर रूम्स और मैटरनिटी वार्ड्स में सही टेम्परेचर बनाए रखने और ठंड से बचाव के लिए ज़रूरी सुविधाएं देने के निर्देश दिए गए हैं।
निर्देशों के मुताबिक, लेबर रूम्स में हीटर, गीज़र और गर्म पानी की सुविधा पक्की की जाए। नए जन्मे बच्चों के लिए रेडिएंट वार्मर, कंगारू मदर केयर और साफ, गर्म कपड़ों का होना ज़रूरी किया जाए। इसके अलावा, बच्चों के वार्ड में ठंडी हवा से बचाने के लिए दरवाज़े और खिड़कियां ठीक से बंद रखने और बेड पर काफी गर्म कंबल देने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रेग्नेंट महिलाओं का डिलीवरी से पहले और बाद में खास ध्यान रखा जाए। उन्हें ठंड से बचने, गर्म कपड़े पहनने, पौष्टिक खाना खाने और समय पर दवाएं लेने के बारे में जागरूक किया जाए। लेबर रूम के स्टाफ को भी अलर्ट रहने और इमरजेंसी में तुरंत सर्विस देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, सभी अस्पतालों में 24 घंटे पावर बैकअप, इमरजेंसी दवाएं और ऑक्सीजन सप्लाई पक्का करने को कहा गया है। ठंड की लहर के दौरान निमोनिया, सांस की बीमारियों और हाइपोथर्मिया जैसी समस्याओं से बचने के लिए बच्चों की देखरेख पर खास ध्यान देने को कहा गया है।
आखिर में, सिविल सर्जन ने आम लोगों, खासकर प्रेग्नेंट महिलाओं और बच्चों के माता-पिता से अपील की कि वे खुद को ठंड से बचाने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ़ से जारी निर्देशों का पालन करें और कोई भी हेल्थ प्रॉब्लम होने पर तुरंत नज़दीकी सरकारी हेल्थ सेंटर से संपर्क करें। हेल्थ डिपार्टमेंट हर तबके की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

