गुरदासपुर में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 55 नए मरीज आए सामने

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 10:11 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन/स.ह.): जिला गुरदासपुर में कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा जिसके चलते अब तक जिले में 3 अन्य व्यक्तियों की मौत हो गई है जिसके कारण मरने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 129 हो गई है। आज जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उनमें एक गांव दादूवाल से संबंधित 72 वर्षीय पुरुष है जो सांस और अन्य शारीरिक समस्याओं से पीड़ित था और 18 सितम्बर को उसे अमृतसर के बटाला रोड पर एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया था जहां आज उसकी मौत हो गई है। मरने वाला दूसरा मरीज 57 वर्षीय महिला है जो गुरदासपुर शहर से संबंधित थी और शूगर और हाई ब्लड प्रैशर सहित कई बीमारियों से पीड़ित होने के कारण गुरू नानक देव अस्पताल में उपचाराधीन थी जहां आज उसकी मौत हो गई। तीसरा मरीज गांव राए चक से संबंधित 64 वर्षीय व्यक्ति था, जिसकी अमृतसर में प्राईवेट अस्पताल में उपचार दौरान मौत हो गई।

इसके साथ ही आज जिले में 55 मरीज अन्य सामने आए हैं जिसके बाद जिले में पाॅजिटिव पाए जा चुके मरीजों की कुल संख्या 5679 हो गई हैं। जिले में यह बात सामने आ रही है कि पाॅजिटिव पाए जा रहे बहु संख्यक लोग घरों में ही आईसोलेट होने को प्रथमता दे रहे हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक जिले में 1 लाख 11 हजार 104 संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपलिंग की जा चुकी हैं जिनमें से एक लाख 5 हजार 418 की रिपोर्ट नैगेटिव आईं हैं जबकि 575 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। अब तक जिले में 4662 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 736 मरीजों को कोई लक्षण न होने के कारण घरों में आईसोलेट किया हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मौके 888 एक्टिव मरीज हैं। हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News