लुधियाना में कोरोना का बलास्ट, 7 नए मामले सामने आने से प्रशासन में मचा हड़ंकप
punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 08:07 PM (IST)

लुधियाना (नरिंदर): कोरोना वायरस का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। हर रोज कोरोना के नए मामले सामने आने से प्रशासन और लोगों के लिए यह एक चिंता का विषय है। लुधियाना में आज कोरोना वायरस के 7 और नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से 31 वर्षीय गर्भवती महिला, 4 कैदी और बीते दिनों समराला से कोरोना पॉजीटिव आए व्यक्ति की 45 वर्षीय मां और 4 महीने का बच्चा भी शामिल है। इन सभी की आज कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके साथ ही कोरोना रोगियों की संख्या 200 से पार हो चुकी है और 149 रोगियों के ठीक होने की खबर है। 8 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।