बलाचौर में कोरोना की दस्तक, 32 वर्षीय नौजवान की रिपोर्ट आई Positive
punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 03:41 PM (IST)
 
            
            नवांशहर (त्रिपाठी): नवांशहर को कोरोना से मुक्त हुए अभी 2 दिन ही हुए थे कि आज बलाचौर हलके में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। जानकारी के अनुसार बलाचौर के गांव बूथगढ़ के 32 वर्षीय नौजवान की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
बताया जा रहा है कि जिस नौजवान की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है वह ट्रक चालक है और कुछ दिन पहले ही जम्मू -कश्मीर से आया था। जिसके बाद सेहत विभाग की तरफ से उक्त के सैंपल लेकर उसे क्वारंटाइटन कर दिया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजीटिव आई है। सेहत विभाग की तरफ से उक्त नौजवान के पिता और मां को भी आईसोलेट किया गया था। अब जब बलाचौर में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है तो इसने लोगों को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है। उधर सेहत विभाग की तरफ से उक्त नौजवान के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाई जा रही है। 
पंजाब में कोरोना मरीज़ों का संख्या 305 पर पहुंचा 
मोहाली और जालंधर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 63-63 मामले दर्ज किए गए हैं। इसी तरह पटियाला में 61, पठानकोट में 25, एस.बी.एस. नगर में 19, लुधियाना में 17, अमृतसर 14, मानसा 13, होशियारपुर 07, मोगा 04, फरीदकोट 03, रूपनगर 03, संगरूर 03, बरनाला 02, फ़तहगढ़ साहिब 02, कपूरथला 03, गुरदासपुर 01, मुक्तसर 01, फ़िरोज़पुर में 01 मामले दर्ज किए गए है।


 
                     
                             
                             
                             
                            