Ludhiana में कमिश्नरेट पुलिस का सख्त Action, 2025 की रिपोर्ट की जारी
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 04:10 PM (IST)
लुधियाना (राज): शहर में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और नशा तस्करी समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से कमिश्नरेट पुलिस लुधियाना ने वर्ष 2025 के दौरान लगातार सख्त कार्रवाई की है। इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी 2025 से 23 दिसंबर 2025 तक एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 1,177 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 1,530 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इस अवधि के दौरान पुलिस ने 25 किलो 312 ग्राम अफीम, 535 किलो 800 ग्राम चूरापोस्त, 3 किलो 98 ग्राम चरस, 58 किलो 870 ग्राम गांजा, 23 ग्राम कोकीन, 32 किलो 639 ग्राम हेरोइन, 64 ग्राम आइस (ICE), 1 किलो 263 ग्राम नशीला पाउडर, 27 किलो 100 ग्राम पोस्त के पौधे, 32,272 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 5 इंजेक्शन बरामद किए। एनडीपीएस मामलों में दोषसिद्धि दर 92.7 प्रतिशत रही। उन्होंने आगे बताया कि आबकारी एक्ट के तहत 274 मामले दर्ज कर 319 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 203 लीटर 750 मिली अवैध शराब, 6,723 लीटर 510 मिली लाइसेंसी शराब, 11,041 लीटर 950 मिली अंग्रेजी शराब, 85 लीटर 580 मिली बीयर और 50 लीटर लाहन बरामद की गई।
वहीं आर्म्स एक्ट/एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत 32 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 58 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 93 पिस्टल/रिवॉल्वर, 3 बंदूकें/राइफलें, 311 कारतूस, 28 मैगजीन और 3 ग्रेनेड बरामद किए गए। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस अवधि में 381 उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा यूआई मामलों में 3,824 लंबित गिरफ्तारियां की गईं, जिससे 5,865 यूआई मामलों का निपटारा संभव हो सका। ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन को सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2025 में कुल 2,91,693 ट्रैफिक चालान जारी किए गए। अंत में पुलिस कमिश्नर लुधियाना ने स्पष्ट किया कि जन सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए भविष्य में भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

